राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र में पुआल के टाल में आग लगने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को थाना क्षेत्र के धुरीपदा गांव निवासी सालखन पुरती के पुआल टाल मेंं आग लगने से लगभग पांच हजार रुपए का नुकसान हो गया.
ग्रामीणों के प्रयास एवं समय पर दमकल गाड़ी पहुचने के कारण आग पर काबू पा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार धुरीपदा गांव के सालखन पुरती के पुआल टाल के कुछ ही दुरी पर सुबह के समय घर एवं आस पास के कचरे को झाड़ू से इकट्ठा किया गया तथा उस पर आग लगा दिया. आग लगने के कुछ देर बाद अचानक हवा बहने लगी. जिससे आग धीरे- धीरे पुआल टाल की ओर बढ़ने लगा और पुआल मेंं आग लग गई. कुछ देर बाद जब सालखन पूर्ति के परिजन ने घर के बाहर निकले तो देखा पुआल गद्दी मेंं आग लगी है. आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई. ग्रामीण भी पुआल गद्दी में आग लगने की जानकारी मिलते ही बाल्टी, डेकची आदि लेकर दौड़े तथा अग्निशमन विभाग को फोन के माध्यम से आग लगने की जानकारी दी. आग बुझाने के लिए ग्रामीण चापाकल का पानी लेकर बुझाने में लगे हुए थे कि दमकल पहुंच गई तथा आग पर काबू पा लिया गया. सालखन पूर्ति ने बताया कि आग से लगभग पांच हजार रुपये का नुकसान हो गया. बता दें कि इस साल पुआल के टाल में अगलगी की यह तीसरी घटना है.