सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप अपराधी से स्क्रैप कारोबारी बने हिस्ट्रीशीटर अपराध कर्मी देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास हत्याकांड का खुलासा करते हुए सूटर सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
हालांकि सरगना अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि देबू दास स्क्रैप और बालू के व्यवसाय में अपना साम्राज्य बढ़ाने में लगा हुआ था, जो उसके प्रतिद्वंद्वियों को रास नहीं आ रहा था. इसको लेकर उसके प्रतिद्वंद्वियों ने उसकी हत्या कराई है.
इसे भी पढ़े
विज्ञापन
देखें video
गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों देवाशीष दास और महावीर सरदार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस बात का खुलासा किया है. बताया गया, कि अपराधियों की निशानदेही पर देसी कट्टा मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
Byte
आनंद प्रकाश (एसपी- सरायकेला- खरसावां)
आपको बता दें कि इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड में 2 दिन पूर्व ही अपराधियों के गिरफ्तार होने का दावा किया था. जिसपर मंगलवार को एसपी ने मुहर लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें
https://indianewsviral.co.in/adityapur-police-succsess-debu-murder-case-exposed/
हालांकि हमने इस घटना के पीछे गैंगवार और स्क्रैप के कारोबार का भी जिक्र किया था. इस पर भी एसपी ने मुहर लगा दी है. मतलब कहीं ना कहीं देबू दास की हत्या गैंगवार, स्क्रैप एवं बालू के कारोबार में वर्चस्व को लेकर कराई गई है. किंगपिन कौन है इसकी तफ्तीश जारी है.
Exploring world
विज्ञापन