जमशेदपुर: रामनवमी अखाड़ा जुलूस को लेकर रामभक्त गोलबंद होने लगे हैं. मंगलवार को जमशेदपुर के काशीडीह स्थित ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह मैदान में रामनवमी उत्सव समिति द्वारा धरना दिया गया.
बता दें कि जिला प्रसाशन द्वारा रामनवमी जुलूस की अनुमति नही दिए जाने के खिलाफ यह धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश कमिटी के नेता अभय सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में जय श्री राम का उदघोष किया.
बातचीत के क्रम में प्रदेश भाजपा के नेता सह अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि राज्य के आपदा मंत्री आपदा मंत्री आफत मंत्री हैं. एक तरफ जुलूस पर रोक लगाई जाती है, जिसमें कोरोना नियमो का हवाला दिया जा रहा है, और दूसरी तरफ बिष्टुपुर के रीगल ग्राउंड में उसी मंत्री द्वारा हजारों की भीड़ इकट्ठा कर कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया और वहां कोरोना नियमो का उल्लंघन किया गया जिसपर सरकार और प्रसाशन मौन रही. उल्टे मंत्री के कार्यालय प्रभारी पर इसका ठीकरा फोड़ा गया और उनपर मंत्री के इशारे में ही मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन इसके आयोजक मंत्री बन्ना गुप्ता पर मामला दर्ज नही किया गया जो सरकार के दोहरी नीति को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि अगर प्रसाशन इस जुलूस को रोकती है तो सभी राम भक्त जेल भरने का कार्य करेंगे.
Exploring world