राजनगर के स्थानीय कलाकार सह मशहूर कुड़माली झुमर गायक गोपाल महतो का नया एल्बम इस महीने के अंत मे रिलीज होने जा रहा है. एल्बम का नाम “सुनो देवी मां… मेरे यार को मना दो ना” है, जो नागपुरी भाषा मे गाया गया है.


यह एक रोमांटिक गाना है, इस एलबम की शूटिंग झारखंड- ओडिसा के सीमावर्ती क्षेत्र लाइलोन घाटी, पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के हड़ियान गांव के प्रसिद्ध काली मंदिर एवं राजनगर प्रखंड के जोटा नदी में पूरी की गई है. इस वीडियो एल्बम के निर्माता निर्देशक संजय कुमार है. इस गाने को गोपाल महतो ने अपने सुर में सजाया है. वहीं त्रिनाथ बारीक ने संगीत दिया है और इस एल्बम में मुख्य नायक की भूमिका भी गोपाल महतो ने ही निभाई है, जो गीतकार भी है. खोरठा एवं भोजपुरी की प्रसिद्ध नायिका नेहा गोस्वामी ने इस एल्बम में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी है. कैमरा मैन गौतम, सहायक के रूप में अमित कुमार महाकुड़, रंजीत प्रधान, निर्मल महतो, घ्रुव महतो एवं ड्रोन कैमरा ऑपरेटर दीपक हेम्ब्रम (दुर्गा) आदि का इस एलबम के शूटिंग में विशेष योगदान रहा है.
बताया जा रहा है यह एल्बम इस माह के अंत यानी 30 मार्च को रिलीज होगी. इसे यूट्यूब चैनल गोपाल झूमर में देखा जा सकता है. वहीं इस नागपुरी एल्बम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. स्थानीय कलाकार सह गायक गोपाल महतो को अपने इस नए एल्बम से काफी उम्मीदें है. क्योंकि मशहूर झुमर गायक का यह पहला एल्बम है जो नागपुरी भाषा मे फ़िल्माया गया है.
