सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड के गोहिरा गांव में श्री श्री हरि संकीर्त्तन समिति के तत्वाधान में नवनिर्मित हरि मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को हुआ.
विज्ञापन
बाजे- गाजे एवं संकीर्तन के साथ 108 कुंआरी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली जो स्थानीय नदी से मंदिर तक पहुंचा. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर एवं भगवान कृष्ण- राधा की प्रतिमा का प्राण- प्रतिष्ठा किया गया. इस दौरान पूरा क्षेत्र राधे- राधे- कृष्णा- कृष्णा के गूंज से भक्तिमय सा हो गया. श्री श्री हरि संकीर्त्तन समिति गोहिरा के आनंद महतो ने बताया मंगलवार को नव निर्मित श्री हरि मंदिर में अष्टम प्रहर हरि संकीर्त्तन का आयोजन होगा जिसका समापन बुधवार को भव्य धुलौट, कुंजभंग व महंत विदाई के साथ होगा.
विज्ञापन