सरायकेला: आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी पूजन उत्सव एवं महावीरी शोभायात्रा निकालने को लेकर थाना चौक स्थित बजरंगबली महावीर अखाड़ा की बैठक की गई. सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में सर्वसम्मति से अखाड़ा समिति का गठन किया गया. जिसमें मनोज कुमार चौधरी को अखाड़ा का अध्यक्ष चुना गया.
इसके अलावा गोविंद साहू को उपाध्यक्ष, छोटेलाल साहू को सचिव, राजा ज्योतिषी को सह सचिव सहित विकास प्रजापति, परेश नाग मोदक, विकास दारोगा, अमित प्रजापति, निहित साहू, नागेश साहू, कृष्णा चंद्र राणा, सौरभ अग्रवाल, राजा नाग मोदक, विश्वनाथ मिश्रा, सुनील नाग मोदक, बिट्टू प्रजापति एवं रितेश दारोगा को अखाड़ा का प्रभारी बनाया गया. मौके पर निर्णय लिया गया कि रामनवमी के अवसर पर सभी धार्मिक संस्कारों का विधि विधान के साथ पालन करते हुए नियम अनुकूल सौहार्दपूर्ण वातावरण में महावीरी शोभायात्रा निकाला जाएगा. इस अवसर पर सहयोग कूपन के जरिए रामनवमी में पूजित शस्त्र तलवार संबंधित भक्तों को अखाड़ा द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.