सरायकेला: रविवार को सरायकेला में आर्वी हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन हुआ. सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इसमें जेनरल फिजिशियन और गायनेकोलोजिस्ट की 24 घंटे तैनाती रहेगी साथ ही आपातकालीन सुविधाएं 24 घंटे क्षेत्र के लोगों को मिल सकेगी.
जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक कुमार गौरव ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं की कमी होने के कारण मरीजों को बाहर ले जाना पड़ता था, अब यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. ट्रामा सेंटर के रूप में भी यहां के ओटी को डेवलप किया गया है. जल्द ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. पहले चरण में 20 बेड का अस्पताल बनाया गया है, इसमें दस बेड महिलाओं के लिए दस बेड पुरुष के लिए उपलब्ध हैं.
एयरकंडीशन केबिन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जल्द ही यह सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही एक्सपर्ट डॉक्टर ऑन कॉल उपलब्ध रहेंगे. उद्घाटन के मौके पर दीपक कुमार, डॉक्टर चंदन कुमार आदि मौजूद रहे.
Byte
कुमार गौरव (निदेशक)
Exploring world