गया: गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के सिमरौर गांव से पुलिस ने 12 कुख्यात अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए कुख्यात अपराधियों के पास से सात हथियार व पिस्तौल बरामद किया गया है.
जिसमे 4 राइफल, एक देसी पिस्टल, एक रेगुलर पिस्टल, दोनाली बंदूक, 56 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल के मैगजीन, 4 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
Video
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में से एक राजू मियां हाल ही में जेल से पेरौल पर छूट कर आया था. वह बेहद ही शातिर अपराधी रहा है. उसके खिलार्फ दर्जनों केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वह अपने ही गांव के मुमताज खान की हत्या के जुर्म में जेल में बंद चल रहा था. मियां मुमताज टाटा में रहते थे और वह जब गांव आए हुए थे तब उनकी हत्या गोली मार कर दी गई थी.
एसएसपी ने बताया कि सिमरौर के राजू मियां के जेल से पेरौल पर आने के बाद से गांव में एक जमीन को लेकर गोलबंदी शुरू हो गई थी. उसी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए राजू मियां व उसके गुर्गे शनिवार की रात अत्याधुनिक हथियारों के साथ एकत्रित हो रहे थे. इस बात की सूचना नीमचक बथानी के डीएसपी विनय कुमार शर्मा को लगी तो एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस दौरान छापेमारी में 12 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार की गई. जिनके पास से अवैध हथियार में 4 राइफल, एक देसी पिस्टल, एक रेगुलर पिस्टल, दो नाली बंदूक, 56 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल के मैगजीन, चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
Byte
हरप्रीत कौर (एसएसपी- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
Exploring world