आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर पुलिस ने मुख्य शूटर को हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी को आरआईटी थाना अंतर्गत मिरुडीह से गिरफ्तार किया गया है. हत्यारे का नाम देवा दास बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने दो और अपराधी को भी उठाया है, जिससे पूछताछ जारी है.
बता दें कि बीते 24 मार्च को अपराधी से स्क्रैप बालू और जमीन कारोबारी बने देबू दास की टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप खोसला धर्म कांटा के पास शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर आदित्यपुर थाना पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई थी. हत्या के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी आनंद प्रकाश ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. देबू की हत्या क्यों की गई सोमवार को खुलासे के बाद ही पता चल सकेगा. बताया जा रहा है कि देवा, देबू का रिश्तेदार है. ऐसे में गैंगवार के कारण देबू की हत्या के कयासों पर लगभग विराम लगता नजर आ रहा है. फिर भी हमें पुलिस के खुलासे का इंतजार रहेगा.