जमशेदपुर: भूमिहार महिला समाज, झारखण्ड की ओर से रविवार को ब्रह्मर्षि भवन, कदमा में रंगोत्सव कार्यक्रम “रंग-धनक” का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार कार्यकारिणी से रश्मि सिंह और झारखण्ड कार्यकारिणी से उर्मिला सिंह मौजूद रहीं.
अपने संबोधन में भूमिहार महिला समाज की संस्थापक प्रीति- प्रिया के उद्देश्यों को और रश्मि सिंह ने होली मिलन कार्यक्रम में भूमिहार समाज की सभी बुद्धिजीवी और प्रगतिशील सदस्यों के साथ साझा किया और समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने हेतु एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी सहजानन्द सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
श्री गणेश वंदना के बाद अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि के सम्बोधन के पश्चात सभी सदस्यों का परिचय- संवाद और होली गीत एवं नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जो काफी सराहनीय रहा. भूमिहार महिला समाज, झारखण्ड की कार्यकारिणी सदस्य सुधा सिंह, अन्नू सिंह, रीना पाण्डेय, सुरभि सिंह, ज्योति कुमारी, खूशबू सिंह, उषा सिंह, एवं अन्नपूर्णा सिंह ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान दिया.
वहीं कार्यक्रम का समापन स्वरूचि भोजन, मीडिया सदस्यों का सम्मान, और रंग- गुलाल के साथ धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया.
देखें video