सरायकेला: सरायकेला के स्वर्णरेखा कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इससे पूर्व महिलाओं और युवतियों द्वारा जगन्नाथ घाट से भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
भगवान श्री हरि विष्णु के जयकारे के साथ 108 कलशों की कलश यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए 4 किलोमीटर पैदल चलकर स्वर्णरेखा कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां विधिवत मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई. अपराहन 2:30 बजे से भागवत कथा का आरंभ किया गया. जिसमें वृंदावन से पधारे कथावाचक श्रद्धेय अनूपानंद जी महाराज द्वारा भागवत कथा के प्रसंग कहे गए. आयोजन समिति के राहुल महतो ने बताया कि प्रतिदिन अपराहन 2:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक कथावाचक अनूपानंद जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंगों का वाचन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 1 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन किया जाएगा. इस अवसर पर स्वर्णरेखा कॉलोनी निवासी सहित आसपास के दर्जनों की संख्या में भक्तों श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए उपस्थित रहे.