आदित्यपुर: लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति शुक्रवार को आदित्यपुर आदित्यपुर पहुंचे. जहां ऑटो क्लस्टर सभागार में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल, राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ सिंह के साथ एशिया सदस्यों और अन्य उद्यमियों की एक बैठक हुई.
इस बैठक में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि लघु उद्योग भारती के वर्तमान में 500 जिलों में इकाइयां उपस्थित है और लघु उद्योग भारती छोटे उद्योगों की समस्या को सरकार के सामने रखता है. साथ ही सरकार में सभी स्तरों पर उसकी बातें सुनी जाती है. उन्होंने सभी उपस्थित उद्यमियों से आह्वान किया कि सभी अपनी- अपनी समस्याएं उन्हें बताएं, संगठन उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा और उम्मीद है उसका समाधान निकल आएगा. बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य इंदर अग्रवाल ने स्थानीय स्थानीय उद्योगों की समस्याओं खासकर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते उद्योगों को हो रही परेशानी के बारे में विस्तार से बताया और अनुरोध किया की इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने की दिशा में प्रयास किया जाए. साथ ही जीएसटी की विभिन्न विसंगतियों के बारे में उन्हें बताया.
एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान ने एशिया और आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर का परिचय देते हुए उसमें उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में झारखंड के प्रदेश महासचिव विजय छपरिया आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर, एशिया महासचिव दशरथ उपाध्याय, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव काशी नाथ सिंह और बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का संचालन प्रवीण गुटगुटिया ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दशरथ उपाध्याय ने किया.