चाईबासा: सिंहभूम सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने शुक्रवार को सदन में बेरोजगारी और महंगाई का दंश झेल रहे लोगों की समस्याओं को उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम जीवन यापन गारंटी योजना लाकर बेरोजगार लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने का कार्य करे.
उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी से हम सभी जुझ रहे हैं. साथ में बढती कमरतोड़ मंहगाई तथा नौकरी रोजगार नहीं मिलने से देश के शिक्षित बेरोजगार, प्रशिक्षित आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कौशल विकास, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमसीए, एमबीए ग्रेज्युट के बेरोजगार छात्र-छात्राओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. देश भर के श्रम नियोजन निबंधन केन्द्र में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5 करोड़ 30 लाख से भी अधिक लोगों ने निबंधन कराया है. पर इन लोगों को नौकरी रोजगार नहीं मिलने तथा कमर तोड़ महंगाई की मार से देश भर में बेरोजगार लोग आर्थिक तंगी एवं मानसिक बीमारी की चपैट में आ रहे हैं. इसलिए केन्द्र सरकार बेरोजगार शिक्षित एवं अशिक्षित लोगों को नौकरी व रोजगार नहीं दिए जाने की स्थिति पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में न्यूनतम जीवन यापन गारंटी योजना लाकर बेरोजगार लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने का कार्य करे. ताकि उनका जीवन यापन भी सुगम हो सके.
देखें video