राजनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में गुरुवार को विश्व यक्ष्मा (टीबी) दिवस के मौके पर लोगों को टीबी बीमारी के लक्षण और बचाव के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान राजनगर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता रैली भी निकाली.
मौके पर डॉ मनीष देमता ने बताया कि भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए सबसे पहले लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है, क्योंकि इस बीमारी का ईलाज सम्भव है. लेकिन टीबी बीमारी से ग्रसित मरीजों में जागरूकता की कमी के कारण वे अपनी बीमारी को छुपाते है, जो बीमार व्यक्ति के लिए घातक साबित होता है. इसलिए बीमारी को छुपाने की नही बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कर ससमय ईलाज करवानी चाहिए और नियमित रुप से दवा खाने से ये बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है. इस अवसर पर डॉ. मनीष देमता, बीपीएम पंकज कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.