गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के कार्यालय के प्रांगण में नर्सरी उद्यान का शुभारंभ विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बौद्ध मंत्रोच्चारण के साथ किया गया.
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री कवल सिंह चौहान, वट थाई श्रीराजगीर के चीफ़ मौंक आचान विचियन, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के जेनरल सेक्रेटरी भंते पी. शिवली थैरो, क्रिअंग्सक सेंसुमन, वट लाओस इंटर नेशनल के भिक्खु इंचार्ज सह निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के सेकेरेट्री जनरल आचान साई सान बौद्ध वोंग, निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के कन्वेनर संजय सज्जन सिंह, गोकुल फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल नयन सहित कई कई देशों के बौद्ध भिक्षु एवं गणमान्य लोग शामिल हुए.
video
उक्त सभी लोगों द्वारा सामूहिक रूप से गमले और प्लांट बैग में पौधों का रोपण कर नर्सरी उद्यान का शुरुआत किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि हरियाणा के सोनीपत जिला के अटेरना गांव के निवासी कृषक पद्मश्री कवल सिंह चौहान ने कहा कि नदी पर हीं मानव जीवन, सभी जीव-जन्तु निर्भर व जीवित है. निरंजन रिवर रिचार्ज मिशन एक वृहत महत्वपूर्ण काम है. इस नदी के रिचार्ज होने पर दोनों तटों के क्षेत्र में हरित क्रांति आयेगी. लोगो को कृषि के क्षेत्र में रोजगार के नए- नए अवसर मिलेंगे. यह बहुत ही अच्छी शुरुआत की गई है. पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के दृष्टिकोण से यह बहुत ही अहम है. इस नर्सरी में तैयार किये गये पौधे नदी के दोनों तटो पर लगाये जायेंगे, ताकि सदियों से मृतप्राय निरंजन नदी सालो भर बहे. निरंजना नदी के उदगम स्थल से लेकर बोधगया तक 10 लाख पौधा रोपण करने का लक्ष्य है. पौधा रोपण के निर्धारित समय से छह माह पूर्व नर्सरी उद्यान की शुरुआत की गई है.
Byte
कवल सिंह चौहान (कृषक पद्मश्री)
वही वट लाओस इंटरनेशनल के भिक्खु इंचार्ज सह निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के सेकेरेट्री जनरल आचान साई साना बौद्ध वोंग ने इस मिशन की सफलता की कामना की और कहा वट लाओस इंटरनेशनल निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है. इस मिशन का धर्म मानव कल्याण है और मानव कल्याण बौद्ध अनुयायियों के प्रमुख धर्म है. हरियाली के बिना नदी रिचार्ज करने की परिकल्पना नहीं कि जा सकती है. इस मिशन से युवाओं को स्वतः ही निस्वार्थ भाव से जुड़ना चाहिए.
Byte
आचान साई सान (बौद्ध वोंग- भिक्खु इंचार्ज- वट लाओस इंटरनेशनल)
इस कार्यक्रम में मौंक खउँग, भंते नंदसारा, बौद्ध साहित्य के विद्वान कैलाश जी, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार, कई देशों के सम्मानित मौंक, बौद्ध भिक्षु, वट लॉस इंटरनेशनल के केयर एंड टेकर संजय कुमार, निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के ऑफिस इंचार्ज उपदेश सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक यदुनंदन प्रसाद, मिशन वर्किंग कमिटि के धर्मदेव नारायण, धर्मवीर भारती सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट