कांड्रा: सरायकेला- खरसावां कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के समीप बने स्पीड ब्रेकर के पास बुधवार आधी रात लगभग 1:00 बजे एक तेज गति से आ रहे लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया.
इस क्रम में सड़क किनारे बने वन विभाग के बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए ट्रक के पहिए थम गए. दुर्घटना आधी रात को घटित हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. दिन के उजाले में यह मार्ग व्यस्ततम मार्गो में से एक है. दुर्घटना में ट्रक का चालक जख्मी हो गया, जिसे सड़क निर्माता कंपनी जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से तत्काल इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर भेजा गया. वहां चालक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने टोल प्लाजा के समीप वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने की मांग की है. बता दें कि टोल प्लाजा के दोनों ओर तिराहा रास्ता बना हुआ है, मगर कोई गोल चक्कर नहीं होने से उक्त स्थल पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. विशेषकर इस मार्ग पर पहली बार यात्रा कर रहे चालक असमंजस में फंस जाते हैं जो दुर्घटना का कारण बनते हैं .