BHAGALPUR भागलपुर पुलिस ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज में हुई 4 मौत मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी बाबू राम ने बताया कि विश्विद्यालय थाना क्षेत्र निवासी अरविंद यादव अस्पताल में भर्ती है. उसने पुलिस को दिए बयान में बताया है, कि साहेबगंज के श्याम चौधरी के बेटे सागर चौधरी व सचिन चौधरी, मिथुन कुमार के साथ होली के दिन हाफ बोतल शराब खरीद कर लाये थे. इन दोनों के साथ अभिषेक कुमार भी आ गया तथा इन्होंने मिलकर शराब पी थी. 20 मार्च से मायागंज अस्पताल में इलाजरत अभिषेक कुमार ने कई बार प्रयास के बावजूद अभी तक पुलिस को बयान नही दिया है. वहीं मिथुन की मृत्यु 20 तारीख को हो गई थी. पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट नही होने पर विसरा (preserve) किया गया है.
उसके परिजनों ने मृत्यु के कारण के विषय मे जानकारी नही होने की बात पुलिस को बताई थी. उन्होंने बताया कि अभिषेक के पिता ने भी बीमारी के कारण के विषय में अनभिज्ञता जाहिर की थी. दोनो के परिजनों के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई थी. इलाजरत अरविंद ने बताया कि इन लोगों ने शराब श्याम चौधरी तथा उसके दो बेटों सागर चौधरी तथा सचिन चौधरी से खरीदी थी. जिसके सेवन से ये लोग बीमार हो गए.
सागर चौधरी तथा सचिन चौधरी को 21 मार्च को शराब बरामदगी के केस में गिरफ्तार किया गया. पूछ- ताछ में इन्होंने मिथुन तथा अरविंद को होली के दिन शराब बेचने की भी बात स्वीकार की है.