ADITYAPUR आदित्यपुर के गली मोहल्लों में इन दिनों भोंपू के जरिए बिजली विभाग मियादी करा रही है. वैसे उपभोक्ता जिनका बकाया बिल पांच हजार या उससे अधिक है या, जिन्होंने दो महीने का बिल बकाया रखा है, और जमा नहीं कराया है उनके लिए चेतावनी जारी की जा रही है.
उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है कि वैसे उपभोक्ता जिन्होंने 2 महीने से बिजली बिल जमा नहीं किया है, या उनका 5 हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है, तो उनके घर अथवा संस्थान की लाइन डिस्कनेक्ट कर दी जाएगी. इस संदर्भ में आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता प्रशांत प्रतीक ने पूछे जाने पर बताया, कि मार्च का महीना चल रहा है. वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण राजस्व का लक्ष्य पूरा करने का दबाव है. इसी वजह से उपभोक्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केवल अवर प्रमंडल आदित्यपुर में तकरीबन 19 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनमें 350 के करीब उद्योगों के उपभोक्ता हैं. सहायक अभियंता ने बताया कि इनमें से आधे उपभोक्ता यानी 50 फीसदी उपभोक्ता हर माह बिजली बिल जमा नहीं करते हैं. ऐसे में बिजली विभाग का उपभोक्ताओं के पास करीब 60 करोड़ से अधिक का बिजली बिल का बकाया है. इसलिए वित्तीय वर्ष के आखिरी माह में उपभोक्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा, इस माह का लक्ष्य 15 करोड़ रुपए का रखा गया है.
video