SARAIKELA राज्य में आगामी 24 मार्च से शुरू हो रहे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इधर सरायकेला जिले में भी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा ने बताया, कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
साथ ही शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं. मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 14233 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र एनआर+2 उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में केवीपीएसडीएस गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला, एसएस उच्च विद्यालय राजनगर, मॉडल स्कूल सरायकेला के कुल 799 परीक्षार्थी, बालक मध्य विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला, यूएचएस पठानमारा सरायकेला और यूएचएस तितिरबिला के कुल 243 परीक्षार्थी, केवीपीएसडीएस गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला परीक्षा केंद्र में यूएचएस नेंगटासाई गम्हरिया, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सरायकेला, तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुगनी गम्हरिया के कुल 258 परीक्षार्थी, राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला और उत्क्रमित उच्च विद्यालय भद्रुडीह के कुल 202 परीक्षार्थी, वार्ष्णेय प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी परीक्षा केंद्र में उच्च विद्यालय धातकीडीह सरायकेला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुदू तथा एसटीआर संजय के कुल 269 परीक्षार्थी, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय डूमरडीहा और गवर्नमेंट हाई स्कूल खरसावां के कुल 457 परीक्षार्थी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा परीक्षा केंद्र में एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला तथा प्रस्तावित हाई स्कूल सीदाडीह तबलापुर के कुल 355 परीक्षार्थी , मध्य विद्यालय बड़बिल परीक्षा केंद्र में वार्ष्णेय हाई स्कूल के कुल 182 परीक्षार्थी, प्लस टू गवर्नमेंट हाई स्कूल खरसावां परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर खरसावां, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खरसावां, प्रस्तावित उच्च विद्यालय आमदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुडा़ंगदा के कुल 443 परीक्षार्थी, आदर्श मिडिल स्कूल खरसावां परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय नारायणडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोजो कुड़मा तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरूवा कुचाई के कुल 256 परीक्षार्थी, गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल खरसावां परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खरसावां तथा मॉडल स्कूल खरसावां के कुल 181 परीक्षार्थी, मध्य विद्यालय आमदा खरसावां परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलाईकेला खरसावां तथा प्रोजेक्ट हाई स्कूल बड़ा बंबो खरसावां के कुल 220 परीक्षार्थी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुचाई परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपीडीह कुचाई, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिलोपड़ा कुचाई, हाई स्कूल गालूडीह कुचाई, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिगिरदा कुचाई एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियाडीह कुचाई के कुल 141 परीक्षार्थी, प्लस टू हाई स्कूल कुचाई परीक्षा केंद्र में एसएस हाई स्कूल दलभंगा, केजीबीवी कुचाई,एवं मॉडल स्कूल कुचाई के कुल 175 परीक्षार्थी, यूएचएस अरुवा कुचाई परीक्षा केंद्र में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुचाई, प्लस टू हाई स्कूल कुचाई के कुल 162 परीक्षार्थी, एकेडमिक इंग्लिश हाई स्कूल राजनगर परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ाकादल राजनगर एवं बीपीडीए हाई स्कूल भीमखांदा राजनगर के कुल 288 परीक्षार्थी, प्लस टू एसएस हाई स्कूल राजनगर परीक्षा केंद्र में यूएचएस आदरहतु, यूएचएस एदल, केजीबीवी राजनगर, केओपी गर्ल्स हाई स्कूल रोला, प्रोजेक्ट हाई स्कूल सोसोमली, प्रस्तावित गर्ल्स हाई स्कूल राजनगर, एकेडमिक इंग्लिश हाई स्कूल राजनगर, एवं गोपाबंधु हाई स्कूल हमांडा के कुल 586 परीक्षार्थी, एस्टीम हाई स्कूल चालियामा राजनगर परीक्षा केंद्र में यूएचएस किता, बीएल नेवटिया इचा, यूएचएस नेटो, यूएचएस ढोलाडीह एवं यूएचएस इटापोखर के कुल 444 परीक्षार्थी, प्रोजेक्ट हाई स्कूल सोसोमाली राजनगर परीक्षा केंद्र में यूएचएस डुडरा, शास्त्री स्मारक हाई स्कूल जायकान के कुल 243 परीक्षार्थी, छोटानागपुर इंटर कॉलेज हेंसल राजनगर परीक्षा केंद्र में एस्टीम हाई स्कूल चलियामा के कुल 880 परीक्षार्थी, अभ्यास बालिका मध्य विद्यालय गम्हरिया परीक्षा केंद्र में श्रीराम इंग्लिश हाई स्कूल
आदित्यपुर के कुल 393 परीक्षार्थी, मध्य विद्यालय भाटिया गम्हरिया परीक्षा केंद्र में एसएन हाई स्कूल आदित्यपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गम्हारिया एवं केजीबीबी गम्हरिया के कुल 240 परीक्षार्थी, यूएचएस दुगनी गम्हरिया परीक्षा केंद्र में जीबी टेंटोपोसी नारायणपुर के कुल 229 परीक्षार्थी, उड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर परीक्षा केंद्र में जीएस निकेतन हाई स्कूल आदित्यपुर, यूएचएस न्यू कॉलोनी आदित्यपुर के कुल 294 परीक्षार्थी, यूएचएस एनएन कांड्रा गम्हरिया परीक्षा केंद्र में यूएचएस कोलाबिरा के कुल 202 परीक्षार्थी, गम्हरिया इंग्लिश स्कूल लाल बिल्डिंग परीक्षा केंद्र में आदर्श विकास विद्यालय गम्हारिया एवं यूएचएस एनएन कांड्रा के कुल 180 परीक्षार्थी, जेवियर स्कूल गम्हरिया परीक्षा केंद्र में एचसी विद्या मंदिर कांड्रा, एसएस हाई स्कूल गम्हारिया,प्रस्तावित आदर्श हाई स्कूल आसंगी एवं प्रस्तावित एसवी हाई स्कूल कोलाबिरा के कुल 672 परीक्षार्थी, अपग्रेड हाई स्कूल न्यू कॉलोनी आदित्यपुर परीक्षा केंद्र में प्रस्तावित वीवीएम के कुल 279 परीक्षार्थी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांडिल परीक्षा केंद्र में प्रस्तावित होली क्रॉस हाई स्कूल बेरदा एवं यूएचएस रसुनिया के कुल 146 परीक्षार्थी, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल हुमीद चांडिल परीक्षा केंद्र में यूएचएस कल्याणपुर, एसएस हाई स्कूल चांडिल, एनएसएसएस विद्या मंदिर चांडिल एवं केजीबीबी चांडिल के कुल 699 परीक्षार्थी, एसएस प्लस टू हाई स्कूल चांडिल परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल चौका, यूएचएस चैनपुर, यूएचएस कपाली एवं प्रस्तावित वीएनएस हाई स्कूल चिलागु के कुल 496 परीक्षार्थी, अपग्रेड हाई स्कूल चैनपुर चांडिल परीक्षा केंद्र में यूएचएस गौरंगकोचा, विरसा हाई स्कूल शंकराडीह एवं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गौरंगकोचा के कुल 376 परीक्षार्थी, होली क्रॉस हाई स्कूल बेरादा चांडिल परीक्षा केंद्र में यूएचएस बनसा, एस प्रॉजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खूंटी, यूएचएस हेंसकोचा एवं यूएचएस सिददीह के कुल 317 परीक्षार्थी, हाई स्कूल रघुनाथपुर नीमड़ीह परीक्षा केंद्र में बामनी हाई स्कूल केतूंगा, एसएनवी हाई स्कूल चलियामा, केजीबीवी निमाडीह, जे बी ए वी कुकड़ु एवं मॉडल स्कूल नीमडीह के कुल 433 परीक्षार्थी, यूएमएस रघुनाथपुर नीमडिह परीक्षा केंद्र में यूएचएस झिमड़ी, यूएचएस बेरदा एवं यूएचएस अंडा के कुल 261 परीक्षार्थी, अपग्रेड हाई स्कूल झिमरी परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल रघुनाथपुर, यूएचएस पुरियारा एवं यूएचएस गुंडा के कुल 363 परीक्षार्थी, बामिनी हाई स्कूल केतुंगा नीमडीह परीक्षा केंद्र में प्रस्तावित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल रघुनाथपुर एवं यूएचएस लुपुंगडीह के कुल 169 परीक्षार्थी, अपग्रेड हाई स्कूल गौरांगकोचा ईचागढ़ परीक्षा केंद्र में एसएन हाई स्कूल टीकर, यूएचएस सोरो, मॉडल स्कूल ईचागढ़ एवं केजीबीबी टीकर के कुल 267 परीक्षार्थी, एएन प्लस टू हाई स्कूल पिलीद इचागढ़ परीक्षा केंद्र में यूएचएस देवलटांड़,एवं बीडी हाई स्कूल ईचागढ़ के कुल 285 परीक्षार्थी, एसएन प्लस टू हाई स्कूल टीकर ईचागढ़ परीक्षा केंद्र में एसएडीएम विद्या निकेतन चोगा, यूएचएस चिपड़ी, एएन हाई स्कूल पिलीद एवं यूएचएस कुटम के कुल 462 परीक्षार्थी, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल तिरूल्डीह कुकड़ू परीक्षा केंद्र में प्रस्तावित एसएनएम हाई स्कूल कुकड़ू एवं यूएचएस ईचाडीह के कुल 276 परीक्षार्थी तथा मध्य विद्यालय तिरूल्डीह कुकड़ू परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल तिरुलडीह एवं हाई स्कूल सिरूम के कुल 410 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे.
इंटर के परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें
एनआर गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला परीक्षा केंद्र में काशी साहू कॉलेज एवं इस इस + 2 हाई स्कूल राजनगर के कुल 1120 परीक्षार्थी. केबीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला परीक्षा केंद्र में + 2 गवर्नमेंट हाई स्कूल खरसावां, काशी साहू कॉलेज, वर्षिनी + 2 हाई स्कूल सीनी, मॉडल स्कूल सरायकेला, केजीबीवी सरायकेला, एसएस + 2 हाई स्कूल राजनगर, बीएल निगोटिया + 2 हाई स्कूल ईचा, केजीबीवी कुचाई, सीएनसीएस एकेडमी इंटर कॉलेज आदित्यपुर 2 एवं एसएस + 2 हाई स्कूल गम्हरिया के कुल 370 परीक्षार्थी. काशी साहू कॉलेज सरायकेला परीक्षा केंद्र में कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा छोटा नागपुर कॉलेज एसएस + 2 हाई स्कूल गम्हरिया एवं + 2 गवर्नमेंट हाई स्कूल कुचाई के कुल 1299 परीक्षार्थी. वर्षिनी प्लस टू हाई स्कूल सिनी परीक्षा केंद्र में + 2 गवर्नमेंट हाई स्कूल खरसावां के कुल 335 परीक्षार्थी. सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला परीक्षा केंद्र में काशी साहू कॉलेज, कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा प्रोजेक्ट + 2 हाई स्कूल बड़ा बंबू एवं सीएनसी एस एकेडमी इंटर कॉलेज आदित्यपुर दो के 907 परीक्षार्थी. बालक मध्य विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में छोटा नागपुर कॉलेज हेंसल, कोल्हान इंटर कॉलेज चलीआमा डैम, एनआर गवर्नमेंट + 2 हाई स्कूल, केजीबीवी गम्हरिया एवं भारतीय महिला इंटर कॉलेज गम्हरिया के कुल 323 परीक्षार्थी. एस इ रेलवे इंटर कॉलेज सीनी परीक्षा केंद्र में एस एस + 2 हाई स्कूल गम्हरिया, श्री राम इंटर कॉलेज आदित्यपुर के कुल 398 परीक्षार्थी. राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में केजीबीवी खरसावां, केजीबीवी गम्हरिया, केजीबीवी राजनगर एवं भारतीय महिला इंटर कॉलेज गम्हरिया के कुल 204 परीक्षार्थी. दयावती मोदी पब्लिक स्कूल हमीद चांडिल परीक्षा केंद्र में सिंहभूम कॉलेज चांडिल के कुल 766 परीक्षार्थी. एस एस प्लस टू चांडिल परीक्षा केंद्र में सिंहभूम कॉलेज चांडिल, एस एन बी + 2 हाई स्कूल चालियामा, केजीबीवी नीमडीह, मॉडल स्कूल नीमडीह, जेके एस जे एम इंटर कॉलेज आदरडीह, + 2 हाई स्कूल रघुनाथपुर एवं राजकीयकृत हाई स्कूल से रूम के कुल 736 परीक्षार्थी. सिंहभूम कॉलेज चांडिल परीक्षा केंद्र में इंटर कॉलेज तिरूल्डीह, जेकेएसजेएम इंटर कॉलेज आदरडीह एवं केजीबीवी चांडिल के कुल 519 परीक्षार्थी. होली क्रॉस हाई स्कूल बेइरादा चांडिल परीक्षा केंद्र में एस एन महत्व इंटर कॉलेज दुमदूमी नीमड़ीह एवं 10 + 2 हाई स्कूल पिलीद के कुल 277 परीक्षार्थी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर चांडिल परीक्षा केंद्र में अपग्रेड + 2 हाई स्कूल बनसा ज्ञान प्रभा इंटर कॉलेज चांडिल एवं अपग्रेड + 2 हाई स्कूल कपाली चांडिल के कुल 196 परीक्षार्थी. अपग्रेड हाई स्कूल सिदडीह चांडिल परीक्षा केंद्र में 1 + 2 हाई स्कूल टिकर, केजीबीवी टीकर इचागढ़, विक्रमादित्य + 2 हाई स्कूल ईसागढ़ एवं ज्ञान प्रभा इंटर कॉलेज चांडिल के कुल 170 परीक्षार्थी. प्लस टू हाई स्कूल बांनसा चांडिल परीक्षा केंद्र में सिंहभूम कॉलेज चांडिल एवं एस एस + 2 हाई स्कूल चांडिल के कुल 319 परीक्षार्थी तथा मध्य विद्यालय बॉयज चांडिल परीक्षा केंद्र में एस एन महतो इंटर कॉलेज दुमदूमी नीमडीह, राजकीय + 2 हाई स्कूल तिरूल्डीह एवं जे बी ए भी कुकड़ू के कुल 133 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.