CHANDIL सरायकेला जिले के चौका थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर एनएच- 33 पर मंगलवार तड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सरस्वती शिशु मंदिर खूंटी के सहायक शिक्षक वीरेंद्र प्रधान की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक वीरेंद्र प्रधान अपने घर से चौका की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सुबह 6:00 बजे के लगभग चौका थाना से 200 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. आनन- फानन में उन्हें चांडिल अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वे अपने पीछे इकलौते पुत्र को छोड़ गए हैं, जिसका नाम नरेश बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी देते हुए सहयोगी शिक्षक रतन लाल पोद्दार ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे. सहकर्मियों के साथ उनका व्यवहार काफी अपनापन वाला था. वे हिंदी और एसएसटी पढ़ाते थे. उनके निधन से शिक्षकों में मायूसी है. उन्होंने सरकार से सहायक शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहयोग देने की मांग की है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है.