JAMSHEDPUR टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बड़ी घटना टल गयी. जहां ट्रेन संख्या 12869 मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से होकर हावड़ा स्टेशन जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 के पास बेपटरी हो गयी. जिसके बाद स्टेशन परिसर में अफरा- तफरी मच गई.


बताया जाता है कि उक्त ट्रेन के बेपटरी होने के बाद जोरदार आवाज हुई. जिसके बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए हलचल पैदा हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सेक्शन टूटने के कारण ट्रेन बेपटरी हो गयी थी,
जिस कारण यह हादसा हुआ. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना के तुरंत बाद तत्काल रेस्क्यू टीम ने पटरी को ठीक करने के बाद बेपटरी हुई ट्रेन को
वापस पटरी पर लाने की कोशिशें तेज कर दी है. वहीं घटना की जांच भी शुरू कर दी गयी है. वैसे अहम सवाल ये है कि टाटानगर
रेलवे स्टेशन परिसर में कैसे इस तरह की घटना घटी है. कहां लापरवाही रही है. रेलवे स्टेशन के पास सारे यात्रियों को रोक दिया गया है और ट्रेन को फिर से चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पायी है. ट्रेन के एक बोगी बेपटरी हुई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है.
