JAMSHEDPUR राज्य में 24 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. इधर जमशेदपुर में भी कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिले की उपायुक्त ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, धालभूम एसडीओ एवं तमाम स्कूलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.


उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि बैठक का उद्देश्य कदाचार मुक्त परीक्षा और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं स्कूल प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित करना है. उन्होंने बताया, कि सभी सेंटरों पर समय से प्रश्नपत्र पहुंचे, छात्रों को समय पर प्रश्न पत्र मिले एवं समय पर प्रश्न पत्र जमा कराते हुए सुरक्षित कॉपियां स्ट्रांग रूम तक पहुंचे, इसके अलावा सभी केंद्रों में शौचालय एवं पानी की मुकम्मल व्यवस्था हो इस पर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता भयमुक्त वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित हो यह सुनिश्चित कराना है. इस दौरान जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
Byte
विजया जाधव (डीसी- जमशेदपुर)
