SARAIKELA झारखंडी भाषा- खतियान संघर्ष समिति द्वारा खतियान आधारित स्थानीय, नियोजन, उद्योग, विस्थापन नीतियों की मांग को लेकर 21 मार्च को आहूत राजभवन घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के सैकड़ों आदिवासी- मूलवासी सोमवार सुबह रांची रवाना हुए.
झारखंडी भाषा खतियान समिति के जिला इकाई के सूरज महतो व प्रकाश महतो के नेतृत्व में जिले के सैकड़ो आदिवासी मूलवासी रांची रवाना हुए. प्रकाश महतो ने बताया खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, उद्योग नीति व विस्थापन नीति की मांग को लेकर 21 मार्च के कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाते हुए सरकार को एक संदेश देने का काम किया जाएगा, ताकि झारखंडियो के हित में खतियान आधारित स्थानीय नीति बने. उन्होने कहा राज्य में खतियान आधारित स्थानीय नीति की घोषणा होने तक झारखंडी भाषा खतियान समिति का संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर रौशन महतो, प्रकाश महतो, राजेश महतो व गुरुपदो महतो समेत अन्य शामिल थे.