BOKARO- DHANBAD बोकारो धनबाद में भाषाई विवाद को राज्य सरकार के द्वारा खत्म किए जाने के बाद अब, खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो चुका है.
झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक तक रन फॉर खतियान 1932 में युवाओं ने दौड़ लगाई.
बोकारो के बिरसा चौक में भगवान बिरसा को नमन करते हुए सभी युवक और युवतियों ने खतियान आधारित स्थानीय नीति को लागू करने की मांग को लेकर दौड़ लगाई. दौड़ लगाने वाले सभी धावक खतियान आधारित 1932 स्थानीय नीति की मांग को लेकर टी शर्ट पहने हुए थे, कुछ युवा अपने बालों में 1932 को उकेरने का भी काम किया. इस रन फॉर खतियान 1932 में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो, पूर्व विधायक डॉक्टर गीताश्री उरांव समेत भाषा संघर्ष समिति के सभी लोग शामिल रहे.
video
इस दौरान सभी ने एक स्वर में खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग राज्य सरकार से की. नेताओं ने कहा कि राज्य बने 21 वर्ष हो गए लेकिन यहां के लोगों को सम्मान नहीं मिला. हम चाहते हैं, कि खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू हो, ताकि तृतीय और चतुर्थ वर्ग के अलावे जेपीएससी की बहाली में भी स्थानीय लोगों को नियोजन मिले.
गीताश्री उरांव (पूर्व विधायक)
झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के सदस्य राजेश महतो ने कहा कि बोकारो से भाषाई आंदोलन शुरू हुआ था अब यहां से खतियान आधारित स्थानीय नीति के लिए युवा सड़क पर उतर चुके हैं और हम बिना खतियान आधारित स्थानीय नीति लिए चुप नहीं बैठेंगे.
अमित महतो (पूर्व विधायक- सिल्ली)