SARAIKELA जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला के आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गई.
बैठक में निदेशक राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला गुरु तपन पटनायक द्वारा छऊ महोत्सव में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. उपायुक्त ने विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी ली. तथा उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जिससे में भीड़ इकट्ठे होने की संभावना होती हो, वह नहीं किए जाएं. किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व आयोजन नहीं किए जाए, जिससे भीड़ एकत्रित होती है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पूजा स्थल पर भी पूजा में सम्मिलित सदस्यगण शारीरिक दुरी के साथ फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे. बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सह सचिव राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला राम कृष्ण कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए बैठक में उपस्थित वरीय पदाधिकारी एवं समिति सदस्यगण से कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित चर्चा किया गया. जिसमे सर्वसम्मति से कार्यक्रम
को परम्परागत तरीके से मनाने एवं बड़े आयोजन को स्थगित करने पर सहमति जताई गई. इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा- निर्देशों का अनुपालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. इसे हल्के में ना ले. घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन करें. साथ ही भीड़- भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें. सावधानी अपनाकर अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते है.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, एडीसी सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन कुमार वत्स, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला एवं अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे.