SARAIKELA गणपति नाट्य अनुष्ठान, सरायकेला के सौजन्य से 3 दिनों से चली आ रही ओड़िया नाटक मंचन कार्यक्रम का समापन हो गया. समापन समारोह में नगर पंचायत सरायकेला अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, एवं सरायकेला के जानेमाने वरिष्ठ कलाकार रजत कुमार पटनायक शामिल हुए.
उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम विधिवत दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उसके पश्चात सरायकेला की इष्टदेवी मां पाउड़ी की बन्दना के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ किया. तीसरे दिन कलाकारों द्वारा “कांदोना धनो कांदोना” का का सफल मंचन किया गया. “कांदोना धनो कांदोना” पूर्णरूप से वर्तमान पारिवारिक स्थिति पर आधारित है. शुरुआती दौर में रंगा- रंग मेलोडी के साथ प्रारम्भ हुआ एवं हजारों की भीड़ में दर्शकों ने इसका आनंद उठाया. इसमें सागर का अभिनय सुधांशु प्रधान द्वारा किया गया, इंद्रजीत सामंथा का किरदार अजय कुमार प्रधान, मेघा का अभिनय रंजन प्रधान, विप्लव राउत राय का अभिनय मनोज प्रधान, आकाश छोटेराय की भूमिका सुभाष पांडे द्वारा किया. जीवन की भूमिका सूर्यकांत, लालू की भूमिका मनोरंजन प्रधान, रांकोनिधी का अभिनय यशवंत प्रधान, गलवा की भूमिका मनोज साहू, कपालिंंद्र की भूमिका माधव साहू, कालू की भूमिका श्रवण प्रधान, डॉक्टर का अभिनय सच्चिदानंद प्रधान, प्रकाश की भूमिका बृजेश प्रधान, हवलदार का भूमिका नितेश प्रधान द्वारा किया गया, जबकि महिला कलाकार में सुम्मी की भूमिका मीठी द्वारा अभिनय किया गया. मंदाकिनी की भूमिका पिंकी, सामुका की भूमिका मीरा एवं फूलेई का अभिनय कंढेई द्वारा किया गया.
तीन नाट्य अनुष्ठानों जय मांं काली नाट्य अनुष्ठान ग्राम बूढ़ीतुपा, खरसावां, वीणापाणी नाट्य अनुष्ठान, कमलपुर, गणपति ऑपेरा, सरायकेला का योगदान रहा. उनकी हौसला अफजाई के लिए उन्हें आयोजक अनुष्ठान के माध्यम से कालूराम सेवा ट्रस्ट सरायकेला द्वारा सभी को समान ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं गणपति नाट्य अनुष्ठान, सरायकेला जिनके दिन रात अथक प्रयास व मेहनत के बलपर इस कार्यक्रम को सफल बनाया, उन्हें भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी दर्शकों को जहांं आयोजक द्वारा हृदय से आभार प्रकट किया वहीं उपस्थित अतिथियों ने आयोजक अनुष्ठान के सभी कलाकारों व सदस्यों को धन्यवाद दिया.