JAMSHEDPUR जमशेदपुर के छाया नगर की रहने वाली पूजा कुमारी ने जिला बार एसोसिएशन के सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ बिरसानगर थाने में मामला दर्ज कराया है. इसको लेकर बुधवार को जिले के अधिवक्ताओं ने पेन डाउन स्ट्राइक कर विरोध जताया है. अधिवक्ताओं का कहना है, कि पुलिस ने किसी के दबाव में आकर बगैर जांच किए अधिवक्ताओं के खिलाफ साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
बताया जा रहा है, कि पूजा कुमारी ने बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, उनके पुत्र अधिवक्ता विराट सिंह उर्फ सन्नी, अधिवक्ता पुष्पा कुमारी, अधिवक्ता मिथिलेश पांडे व अन्य के खिलाफ बिरसा नगर थाने में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने से संबंधित मामला दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत के आधार पर बताया गया, कि बीते 21 जनवरी को कोर्ट जाने के क्रम में आरोपी अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें जातिसूचक गालियां दी गई थी. हालांकि इसको लेकर उस वक्त काफी हो हंगामा हुआ था. इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद वकीलों ने आंदोलन का रूप अख्तियार कर लिया है.