KANDRA: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में आदिवासी तिलका माझी फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम के तत्वाधान में कोल्हान के सबसे बड़े दो दिवसीय दो लक्खा फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. दो दिनों तक चले फुटबॉल टूर्नामेंट में हजारों की भीड़ दर्शक दीर्घा से हौसला अफजाई करते दिखे.
फाइनल मैच राजू एंड ब्रदर्स और अरहान स्पोटिंग के बीच खेला गया जिसमें राजू एंड ब्रदर्स आदित्यपुर ने एक के मुकाबले शून्य गोल से अरहान स्पोर्टिंग को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. तृतीय स्थान पर एलएनबीएफसी जमशेदपुर, चतुर्थ स्थान पर कोहिनूर स्पोटिंग रही. मैन ऑफ द सीरीज सुनील लोहार, फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच घनश्याम मुर्मू, बेस्ट गोलकीपर हरहान स्पोटिंग के हराधन को दिया गया.
रविवार को समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, समाजसेवी ज्योति सेनापति, दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह, परीक्षित महतो, अमीन मंडल, आरकेएफएल के शक्तिपदो सेनापति उपस्थित हुए. ने शिरकत की. फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा, क्षेत्र के दो मजबूत टीमों के बीच मैच का दर्शकों ने भी काफी लुफ्त उठाया. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में झारखंड राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को अच्छे मुकाम पर पहुंचाने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ 2.11 हजार एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ 1.51 हजार रुपए का चेक प्रदान किया. जबकि तृतीय व चतुर्थ टीम को 71- 71 हजार रुपया के साथ ट्रॉ़फी दिया गया. इस इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं यूनिक स्पोर्ट्स वियर कांड्रा के नीरज सिंह के द्वारा बेस्ट प्लेयर, कॉमेंटेटर, गोलकीपर, रेफरी एवं मैन ऑफ द सीरीज को पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट दिया गया.
कमेटी के मुख्य संयोजक अख्तर हुसैन ने कोल्हान के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल प्रतियोगिता के शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर सभी लोगों का साधुवाद दिया. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. करीम, सुशेन मार्डी, रविंद्र मंडल, सुखेंद्र सोरेन, शिवनंदन किस्कू, लाल मोहन महतो, शिशिर, मोहम्मद इलियास, शेख अलाउद्दीन, अनादि महतो, इरफान अंसारी आदि का काफी योगदान रहा. अंत में आरकेएफएल के शक्तिपदो सेनापति द्वारा कार्यक्रम के समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.