RAJNAGAR सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के हेरमा पंचायत अंतर्गत यदुडीह में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, जिला अध्यक्ष विजय महतो, राकेश सिंह, जिप सदस्य सुमित्रा मर्डी उपस्थित रहे.
बैठक में ईचा पीढ़ क्षेत्र के कुजू एवं हेरमा पंचायत के विभिन्न गांवों से 15- 15 कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें कई आम एवं प्रबुध्द लोग भी बैठक में शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए गणेश माली ने कहा कि यहां के स्थानीय विधायक सह मंत्री ईचा पीढ़ क्षेत्र को डूब क्षेत्र का हवाला देते हुए विकास कामों से बाधित रखा है. यहां की जनता को बार- बार ईचा डैम के नाम पर नाम पर वोट हासिल करते हैं, परंतु आज भी वहां के लोग काफी पिछड़े हुए हैं. रोड- रास्ता खराब है. मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से प्रभावित होकर लोग बहुत तेजी से भाजपा में जुड़ रहे हैं. ईचा पीढ़ में आने वाले दिन में बदलाव देखने को मिलेगा. झामुमो से नाखुश लोग भाजपा का झंडा थाम रहे हैं. बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, जिला अध्यक्ष विजय महतो, राकेश सिंह, जिप सदस्य सुमित्रा मर्डी, दुलाल स्वासी, मुजाइद खान,कृष्णा प्रधान,मेघराय मर्डी, संजय सरदार, सोहन सिंह, नारायण महतो, संतोष साह, दिलीप महतो, मारकोंडो बारजो, कृष्णा बांडरा, डोवरो देवगम, प्रमोद महतो सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी गण उपस्थित थे.