ICHAGADH सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को सीओ भोला नाथ महतो ने बालू घाटों का औचक निरीक्षण करते हुए छः बालू लदे ट्रैक्टरों को जप्त किया है. हालांकि प्रशासनिक कार्रवाई देख सभी ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकले. सीओ ने सभी ट्रैक्टरों को जप्त कर थाना के हवाले कर दिया है. वहीं जिला खनन पदाधिकारी को जांच के लिए पत्र लिखा है. उधर अंचलाधिकारी की कार्रवाई से अवैध बालू उठाव कर रहे माफिया भूमिगत हो गए हैं.
तिरुलडीह में नहीं थम रहा बालू उठाव प्रशासन मौन
एक तरफ बालू को लेकर सदन में विपक्ष सरकार को घेर रही है, वहीं दूसरी ओर सरायकेला जिले में अवैध रूप से बालू खनन का काम जारी है. बालू माफियाओं को न सरकार की फिक्र है, न विपक्ष का. प्रशासन को वे अपनी जेब में लिए घूमते हैं. जिला मुख्यालय से दूरी और बंगाल बॉर्डर से करीब होने के कारण तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बालू घाट माफियाओं का चारागाह बना हुआ है. स्थानीय थाना और अंचल कार्यालय की उदासीनता कहें या मिलीभगत से रात में अंधेरे में बालू माफिया धड़ल्ले से बालू उठाव कर सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि जब हमारे कैमरे की नजर में बालू का खेल कैद हो सकता है तो पुलिस- प्रशासन की गिरफ्त में बालू माफिया क्यों नहीं आ रहे उन्हें किनका संरक्षण मिल रहा है !