ADITYAPUR सरायकेला जिले के अदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में निर्माणाधीन वाटर टैंक निर्माण कार्य पर लगा ग्रहण हट गया है. बता दें कि पिछले दिनों इंटक नेता सह पूर्व पार्षद अंबुज कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखकर टंकी में घटिया निर्माण सामग्री प्रयुक्त होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग उठायी थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने सैम्पल जांच के लिए भेजते हुए तत्काल एजेंसी को काम बंद करने का निर्देश दिया था. इधर क्षेत्र की जनता ने स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा से काम पुनः शुरू करवाने की मांग की. इस बीच शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का लैब रिपोर्ट आ गया, जिसमें एजेंसी को क्लीन चिट देते हुए प्रयुक्त होने वाले सभी मेटेरियल को सही बताया. बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का काम जिंदल को मिला है. इसी कड़ी में जिंदल द्वारा वार्ड 17 में जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है. क्लीन चिट मिलने के बाद अब फिर से जलमीनार निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जग गयी है. पार्षद नीतू शर्मा ने नगर निगम और जिंदल से जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द काम शुरू कराने की अपील की है.
Saturday, November 23
Trending
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे
- saraikela-7th-round-counting सरायकेला: सातवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चम्पाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 40826 मतों से आगे
- saraikela-6th-round-counting सरायकेला: छठे राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश महाली से 35728 मतों से आगे
- kharsawan-third-round-counting खरसावां: तीसरे राउंड के बाद, झामुमो के दशरथ गागराई, भाजपा के सोनाराम बोदरा से 12332 मतों से आगे
- saraikela-fifth-round-counting सरायकेला: पांचवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 26704 मतों से आगे