CHAUKA सरायकेला- खरसावां जिले के चौका थाना थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर रुगड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय प्रीतम बंसरियार की हत्या मामले का खुलासा करते हुए प्रीतम की प्रेमिका 40 वर्षीय पूर्णिमा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है पूर्णिमा ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कई खुलासे किए है. पूर्णिमा ने पुलिस को बताया कि वह रुगड़ी निवासी प्रीतम बंसरियार के साथ बीते दो साल से रह रही थी. प्रीतम उसे छोड़कर अपनी पहली पत्नी के पास जाना चाहता था, जिस कारण उसने गुरुवार की रात को प्रीतम की दाउली से हत्या कर दी. घटना के बाद दाउली को उसने सड़क पर ही फेंक दिया और फरार हो गई. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद नहीं किया है. प्रीतम शादी शुदा है वहीं आरोपी पूर्णिमा भी शादी शुदा है. दोनो रुगड़ी में ही एक किराए के मकान में रहते थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने पूर्णिमा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


