KANDRA सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के कांड्रा एसकेजी कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में सड़क पर बनी नाली का स्लैब टूटने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर चलने वाले वाहनों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.
बताया जा रहा है कि स्लैब का निर्माण 4 वर्ष पूर्व कॉलोनी वासियों ने खुद अपने खर्चे पर किया था, जो भारी वाहनों के आने- जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. सीमेंट के स्लैब के क्षतिग्रस्त होने के कारण बारिश का पानी नाली में न बहकर सड़क पर बहता है, जिससे राहगीरों और वाहनों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अब तक अनेक पैदल चलने वाले राहगीर एवं दुपहिया चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बावजूद इसके कांड्रा पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई है. शनिवार को बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से नाले का जीर्णोद्धार कराने और उसपर स्लैब लगवाने की मांग की. आक्रोश जताने वालों में
गीता देवी, नीलू सिंह, सीता देवी, ललिता देवी, संगीत देवी, सीमा ठाकुर, रेणु देवी, बबिता देवी, मुक्ता देवी आदि शामिल रहीं.