KANDRA सरायकेला- खरसवां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में आदिवासी तिलका माझी फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम के तत्वाधान में शनिवार को दो दिवसीय दो लक्खा फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.
बहरागोड़ा के पूर्व विधायक भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से किया गया. साथ ही कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
मुख्य अतिथि कुणाल षाड़ंगी ने फुटबॉल को किक मारकर खिलाड़ियों की हौसलाफजाई किया. श्री षाड़ंगी ने खिलाड़ियों को कई प्रकार के टिप्स भी दिए.
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि फुटबॉल का झारखंड की संस्कृति से अटूट रिश्ता है, उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि समाज के बहुत से युवा नशे के शिकार हो रहे हैं, उन्हें नशा से दूर करने में खेल की अहम भूमिका है. उनके अंदर खेल की भावना जागृत कर उन्हें देश में अपना नाम रोशन करना है. उन्होंने कहा कि विदेशों में झारखंड की पहचान टाटा कंपनी के माध्यम से होती थी. अब महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेट खिलाड़ी के नाम से होती है.
इस कार्यक्रम के उद्घाटन में आरकेएफएल के सीपीओ शक्तिपदों सेनापति, वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल आचार्य, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे. गौरतलब है कि आदिवासी तिलका माझी फुटबॉल एसोसिएशन बीते कई वर्षों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करते आ रहा है. मुख्य संरक्षक अख्तर हुसैन ने बताया, कि पूरे कोल्हान में इस वर्ष यहां सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह टूर्नामेंट 16 टीमों के बीचे खेला जाएगा. प्रतियोगिता के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ 2.11 लाख तथा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ 1.51 रुपए दिए जाएंगे, जबकि तृतीय व चतुर्थ टीम को 71- 71 हजार रुपए के साथ ट्रॉ़फी दी जाएगी. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.
एसोसिएशन के संयोजक रविंद्र मंडल ने कहा फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 13 मार्च को होगा. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई व ईचागढ़ विधायक सविता महतो समेत कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि पहले दिन 12 मार्च को 8 टीमों के बीच मैच होगा, जबकि 13 मार्च को अन्य 8 टीमो के बीच खेल होगा. उन्होने कहा कि प्रतियोगिता को एतिहासिक बनाने व फुटबॉल खिलाड़ियो को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रतियोगिता पूरे कोल्हान व राज्य के लिए नई पहचान बनेगी. उन्होने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना मुख्य उद्देश्य है.
दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ में अनिल चौधरी, मो करीम, सुशेन मार्डी, रविंद्र मंडल, सुखेंद्र सोरेन, शिवनंदन किस्कू, लाल मोहन महतो, शिशिर, मोहम्मद इलियास, शेख अलाउद्दीन, अनादि महतो, इरफान अंसारी उपस्थित थे.