ADITYAPUR सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बीएमडब्ल्यू कंपनी के ठेका कर्मी शिवेन्द्र नारायण की शुक्रवार को हुए संदिग्ध मौत मामले में नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है. पुलिस ने मृतक की साईकिल कंपनी परिसर से बरामद किया है. जिसे अपने साथ थाना लेकर पहुंची है.
इधर शनिवार सुबह से ही परिजन कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदित्यपुर थाना परिसर में धरने पर बैठे हैं. परिजन कल से ही मौत को संदिग्ध बताते हुए कंपनी पर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगा रहे हैं. कंपनी परिसर से मृतक का साइकिल बरामद होने के बाद परिजनों का शक पुख्ता हो गया है.
video
उधर घटना के बाद से ही कंपनी के मालिक फरार चल रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को शिवेन्द्र के सहकर्मी माधव सिंह मुंडा ने परिजनों को ड्यूटी से लौटने के दौरान आरआईटी मोड़ के समीप शिवेन्द्र के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी दी थी, और एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही थी. परिजन जबतक एमजीएम अस्पताल पहुंचे मृतक के शव को शीतगृह में रखवा दिया गया था.
जब पोस्टमार्टम कराने परिजन शव को लेने पहुंचे तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा. जिसके बाद से ही परिजन कंपनी प्रबंधन पर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि कंपनी परिसर के भीतर मजदूर की मौत हुई है, जिसे साजिश के तहत सड़क दुर्घटना का नाम दिया जा रहा है. इधर साइकिल बरामद होते ही धरने पर बैठे परिजन और समाज के लोग आक्रोशित हो उठे. सभी कंपनी प्रबंधन पर हत्या करने और साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस से कंपनी के मालिक और दोषी साजिश कर्ताओं को तत्काल गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं. हालांकि इस संबंध में अबतक कंपनी प्रबंधन की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है.
वहीं घटना के बाद भाजपाइयों के साथ आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर दी अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार के समर्थन में उतर गए हैं और स्थानीय थाना से दोषी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं. सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही चेतावनी दे रहे हैं, कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क जाम कर दिया जाएगा. फिलहाल मृतक का शव टाटा मुख्य अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. अब तक शव का दाह संस्कार भी नहीं हुआ है, जबकि घटना के 24 घंटे बीत चुके हैं.
Video
इधर परिजनों के लगातार बढ़ते दबाव और मामले की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस मृतक के साले सरोज सिंह के आवेदन पर कंपनी के मालिक, मैनेजर, सुपरवाइजर और सहकर्मी माधव सिंह मुंडा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/ 201/ 120 (b)/ 34 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है.
शैलेंद्र सिंह (भाजपा नेता)