SARAIKELA झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने सरायकेला- खरसावां जिला के सरायकेला अंचल के संजय नदी के उकरी पुल के समीप एक ईंट भट्टा (एनबीसी) के मालिक द्वारा सरकारी भूमि के अतिक्रमण का मामला विधानसभा में उठाया. झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को तारांकित प्रश्न के जरीये इस मामले को उठाते हुए पूछा कि क्या उकरी पुल के समीप एक ईंट भट्टा (एनबीसी) के मालिक द्वारा संजय नदी को अतिक्रमण किया गया है ? राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार विभाग की ओर इसके लिखीत जवाब में कहा गया है कि संजय नदी का अतिक्रमण नहीं किया गया है, परंतु ईंट भट्टा (एनबीसी) के मालिक द्वारा सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया गया है, इसे अतिक्रमणमुक्त कराने के लिये कार्रवाई की जा रही है. सरकारी भूमि का अतिक्रमण किये जाने पर झारखंड लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है.
चाईबासा में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग
विधायक दशरथ गागराई ने शून्य काल के दौरान विस में पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की है. गागराई ने शुक्रवार को विधान सभा में शून्य काल के दौरान इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के युवाओं में तीरंदाजी के प्रति काफी रुचि है, परंतु प्रशिक्षण के अभाव में प्रतिभाओं को तराशने में काफी कठिनाई हो रही है. उन्होंने सदन के माध्यम से राज्य सरकार से पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की है.