RAJNAGAR भूमि संरक्षण विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रखंड कृषि तकनीकी सूचना केंद्र प्रांगण में प्रखंड क्षेत्र के 30 किसानों को पंपसेट प्रदान किया गया. पंपसेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख विशु हेंब्रम उपस्थित थे.
किसानों के बीच पंपसेट का वितरण करते हुए विशु हेम्ब्रम ने कहा कि किसान पंपसेट का उपयोग कृषि कार्य के लिए करें और पंपसेट का अच्छी तरह से रखरखाव व मरम्मत करते रहें. इससे आप अपनी कुएं से सालोंभर सिंचाई कर फसल उपजा सकते हैं. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमिताभ माझी ने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग की ओर से किसानों को अधिकतम बीस हजार रुपए के अनुदान पर पंपसेट प्रदान किया जा रहा है. जिसमें प्रखंड के 30 किसानों को यह लाभ दिया गया. दो एचपी का पेट्रोल होंडा पंपसेट एवं दस पाइप दिया गया, जो पेट्रोल से संचालित है. इसके लिए किसानों को 8500 अदा करना पड़ रहा है. दो एचपी होंडा पंपसेट की सरकारी दर 28500 रुपए निर्धारित है. किसान पंपसेट का सदुपयोग कर कृषि उपज बढ़ाएं. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रमुख विशु हेम्ब्रम, बीटीएम अमिताभ माझी, किसान मिस्त्री शंकराचार्य महतो, लाभार्थी किसान सुशीला महतो बुद्धेश्वर महतो, बिहारी महतो, सुखलाल मुर्मू, कैलाश महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.