RIT में से चार राज्यों में विधानसभा सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत मिली है. चुनाव के वोटों की गिनती और पांचपरिणाम आने के बाद देशभर के भाजपाइयों ने एकसाथ होली और दीवाली का जश्न मनाया.
तमाम नेता और कार्यकर्ता गुरुवार को अपने- अपने अंदाज में जीत का जश्न मनाने सड़कों पर निकल पड़े, महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं.
जीत के जश्न में महिलाओं ने भी जमकर अबीर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे को जीत की बधाइयां दी इधर सराइकेला- खरसावां जिला के आर आईटी मंडल भाजपा की ओर से भी जीत का जश्न मनाया गया, जिसका नेतृत्व आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान भाजपाइयों ने ढोल- नगाड़ों के बीच जमकर अबीर- गुलाल उड़ाए और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया.
मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर ने जीत का श्रेय पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के साथ पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व को दिया. उन्होंने बताया 5 में से 4 राज्यों में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है, इसके पीछे पीएम मोदी की करिश्माई सोच है. लोगों ने जात- पात, ऊंच- नीच और सम्प्रदायवाद का भेदभाव छोड़कर विकास के नाम पर मतदान किया, जिसका परिणाम आज सामने है. मंडल अध्यक्ष ने कहा इस जीत का असर झारखंड में भी दिखेगा भाजपाई झारखंड में फिर से भगवा लहराने की तैयारी में अभी से जुट गए हैं.