CENTRAL DESK पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बुरा हाल हुआ है. अमृतसर ईस्ट सीट से पार्टी के प्रमुख और कद्दावर नेता नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार गए हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने शिकस्त दी है.
इस सीट से अकाली दल के विक्रम मजीठिया भी मैदान में थे, मजीठिया और सिद्धू, दोनों के खाते में हार आई है. इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल भी लंबी सीट से चुनाव हार गए हैं. बता दें कि दोपहर 2 बजे तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी को 89 सीटों पर आगे चल रही है.
आप के पक्ष में रुझान आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी आम आदमी पार्टी को बधाई दी है. पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा है कि जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है…पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें…आम आदमी पार्टी को बधाई!!!”
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दी बधाई
बता दें कि पंजाब चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. ‘AAP’ के पक्ष में आए रुझान पर राज्य के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है. अमरिंदर ने लिखा, ‘पूरी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. लोकतंत्र की जीत हुई है, पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत लाइन से ऊपर उठकर पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है. आम आदमी पार्टी पंजाब और भगवंत मान को बधाई. ‘
भगवंत मान बोले- मुझ पर भरोसा रखना
उधर, आप के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि मुझ पर भरोसा रखना. मेरी नीयत खराब नहीं है. धीरे धीरे पंजाब की गाड़ी पटरी पर लाएंगे. 1 महीने में आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. पहला फैसला ये लूंगा कि किसी सरकारी दफ्तर में सीएम की नहीं भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फ़ोटो लगाएंगे. सीएम की शपथ भगत सिंह के गांव khatkhad कलां में लूंगा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन