SARAIKELA जिला भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2020- 21 में राज्य योजना अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों तथा स्वयं सहायता समूह को 90% या अधिकतम 20 हजार रुपए अनुदान पर स्वीकृत 15 किसानों के बीच पंपसेट के साथ- साथ 200 फीट पाइप का वितरण किया गया.
गम्हरिया प्रखंड के बड़ा कांकड़ा एवं नूवागढ़ ग्राम पंचायतों के किसानों के बीच जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो, विधायक प्रतिनिधि सुभाष चंद्र महतो, स्थानीय मुखिया फरमेन सोरेन, शैलेंद्र महतो एवं देव महतो द्वारा लाभुक किसानों के बीच उक्त सामग्री पंपसेट एवं पाइप का वितरण किया गया. जिसमें लाभुक किसानों में अनंतो महतो, कुहरु महतो, नवकिशोर महतो, नवीन महतो, कालीपद महतो एवं गोविंद महतो सहित अन्य उपस्थित रहे.
जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने सभी लाभुक किसानों को स्वावलंबी एवं रोजगार उन्मुख होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गांव और किसानों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है. हर खेत को पानी और हाथ में रोजगार ही सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है.
विज्ञापन
विज्ञापन