SARAIKELA नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने नगर पंचायत अंतर्गत विकास कार्यों का गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में घटिया निर्माण पर उन्होंने काफी नाराजगी जताई एवं कहा कि इस प्रकार के कार्य बर्दाश्त से बाहर हैं. नगर पंचायत द्वारा जनता की सुविधा हेतु विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाती है, लेकिन विभागीय अभियंता नहीं होने के कारण विकास कार्यों की देखरेख निगरानी ना के बराबर हो रही है, जिसके कारण योजनाओं की गुणवत्ता में काफी असर पड़ रहा है.
पूर्व में सरायकेला के सौंदर्यीकरण के लिए तीन चौक अनुमंडल चौक, बिरसा चौक एवं अटल चौक का कार्य संवेदक को आवंटित हुआ था, परंतु गलत तरीके से डीपीआर बनाया गया. वर्षों पुराने डीपीआर के अनुसार लोहे की ग्रिल, सीमेंट का प्लास्टर और पीली मिट्टी से रंग रोगन कर शहर की सुंदरता खराब करने का काम किया गया. बिरसा मुंडा स्टेडियम में लोगों के सेहत के लिए जिम की स्थापना की गई, लेकिन एक वर्ष के अंदर जिम के सभी कलपुर्जे खराब हो गए. इसी प्रकार रोड नाली और अन्य अधिकतर विकास कार्य गुणवत्ताहीन एवं असंतोषजनक है. कार्यपालक पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें तथा उपायुक्त से पत्राचार कर जिम्मेदार और समय देने वाले अभियंताओं को प्रतिनियुक्त करने हेतु पत्र लिखें.