गम्हरिया: अंतर्राष्ट्रीय महिला
दिवस के अवसर पर सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में महिला दिवस का आयोजन सामाजिक संस्था अस्तित्व की सक्रिय सदस्य संगीता सोरेन के नेतृत्व में किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत वहां उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. सर्वप्रथम सभी महिलाओं को माला पहना कर और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया.
video
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश इंटक के संगठन सचिव और अस्तित्व संस्था की संस्थापिका मीरा तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी महिलाएं एक समान सम्मान पाने की हकदार हैं. समाज के लिए सभी का महत्वपूर्ण योगदान है. कोई महिला कमजोर नहीं है. हम कोमल जरूर हैं, लेकिन कमजोर कभी नहीं. बस मन में प्रबल इच्छा और दृढ़ निश्चय होनी चाहिए. सभी एक दूसरे का साथ दें, और संगठन से जुड़े रहे, तभी हम सबल रह सकते है. इस अवसर पर साकची सिविल कोर्ट की महिला वकील विनीता सिंह ने महिलाओं के बीच कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि किस तरह हम अत्याचार और प्रताड़ना के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ सकते हैं. किस तरह घरेलू हिंसा को रोका जा सकता है, और हमें किस तरह कंप्लेंन दर्ज करनी होती है. अस्तित्व की सक्रिय सदस्य सुनीता मिश्रा के सहयोग से सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया. इसके साथ ही सुनीता मिश्रा, ज्ञानवी देवी संगीता सोरेन के साथ सभी महिलाओं ने अपना परिचय दिया और अपने विचार व्यक्त किए तथा असंगठित क्षेत्र में कार्य स्थल पर होने वाली कई समस्याओं को साझा किया. जिसमे मुख्य रूप से आसमान वेतन की समस्या उभरकर आयीं. कार्यक्रम का संचालन ज्ञानवी देवी और धन्यवाद ज्ञापन सुनीता मिश्रा ने किया. इस अवसर पर रीता शर्मा, संगीता सोरेन, कल्पना टूडू, सुनीता, सुशीला, सोनिया, पायो श्री, कोयल, दीपा, अनीता, अमृता, संगीता और बहुत सी महिलाएं उपस्थित थे.
मीरा तिवारी (इंटक नेत्री)