जमशेदपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जमशेदपुर के साकची स्थित द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इसके माध्यम से नारी सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या रोक, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को पेंटिंग लघु नाटिका और पोस्टर के जरिए दर्शाया गया. इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मुकुल खंडेलवाल ने बताया, कि कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कलाकृति के माध्यम से नारी शक्ति, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर चरित्र चित्रण किया. इसके अलावा कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई, ताकि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की प्रासंगिकता बनी रहे. उन्होंने छात्राओं के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की.
विज्ञापन
विज्ञापन