आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सुदीशा फाउनड्री कंपनी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम में जिले के डीसी व निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल अपनी पूरी निर्वाची शाखा की टीम के साथ शामिल हुए. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि वे झारखंड में 1000 में 947 महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं ताकि राज्य में जो 63 फीसदी मतदान का प्रतिशत है उसे पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के समकक्ष 86 फीसदी तक किया जा सके. मौके पर जिले के डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि उनके जिले में 111 इलेक्शन लिटरेसी क्लब और 1150 बूथों पर चुनाव पाठशाला का गठन कर महिलाओं की भागीदारी मतदाता सूची में बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होंगी तब तक वोटिंग प्रतिशतता नहीं बढ़ेगी. मौके पर राज्य के स्वीप अधिकारी देवदास दत्ता, मतदाता सूची की नोडल अधिकारी गीता चौबे, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने भी बातें रखी और मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए एप्प डाउनलोड करने की अपील की. कार्यक्रम में एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर, एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान, पूर्व एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, आदि मौजूद रहे. वहीं अंचल अधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, समेत दर्जनों मतदाता सूची तैयार करने व निर्वाचन में भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व बीएलओ को सम्मानित किया गया. वहीं कंपनी प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कंपनी की चेयरपर्सन श्रद्धा अग्रवाल ने किया. मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षाविद रागिनी भूषण ने किया.
Monday, November 25
Trending
- adityapur-nsmch-new-service आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमित मरीजों का ईलाज शुरू
- rajnagar-minor-missing राजनगर: हेंसल से 15 वर्षीय नाबालिग युवती दस दिनों से लापता; नही मिली कोई खोज- खबर; थाना में मामला दर्ज
- kharsawan-mla-met-cm-hemant-soren खरसावां: नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दी प्रचंड जीत की बधाई
- rajnagar-morning-accident राजनगर: चालक को लगी झपकी हाइवा गिरा पुल के नीचे; क्या हुआ चालक का पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका