राजनगर: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सोमवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अन्तगर्त नामीबेड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय जनजातीय श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा श्रम जगत के कल्याण में चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा तथा गरीबी उन्मूलन योजनाओं पर चर्चा करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक होकर आगे आने की बात कही. जनजातीय श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, कि इस समुदाय में अशिक्षा तथा जागरुकता की कमी के कारण ये सरकारी योजनाओं का लाभ से वंचित हैं. गोप ने आगे झारखंड सरकार के श्रम विभाग द्वारा संचालित बीओसी के तहत निबन्धन कराकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी सुझाव भी दिया. इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा मनाए जाने वाले “आज़ादी का अमृत महोत्सव “पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए देश के महान नेताओं को याद कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार महतो ने किया. संतोष कुमार महतो ने डिजिटल इंडिया, एकलव्य विद्यालय योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं ई- श्रम कार्ड का निबंधन प्रक्रिया तथा इसके लाभ के बारे में जानकारी दिया. इस कार्यक्रम में जनजातीय समुदाय के 80 महिला एवं पुरूष श्रमिकों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील हांसदा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पोदाम टुडू, बैंक मित्र नकुल महतो, श्रीमती शांति सोरेन, अध्यापक हुडिंग मुर्मू, गांधी मुर्मू आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन