सरायकेला- खरसावां जिले के सरायकेला थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूटकांड मामले का खुलासा करते हुए 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम राहुल महतो, लखन महतो और आकाश महतो बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक लूटी गई मोबाइल और चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया, कि बीते 28 फरवरी को थाना क्षेत्र के एनआर प्लस टू स्कूल के पीछे सुनसान काशी साहू कॉलेज जाने वाले रास्ते से तीन अज्ञात लोगों द्वारा कॉलेज जा रही छात्रा के साथ मोबाइल लूट की घटना घटित हुई थी, छात्रा की शिकायत पर 6 मार्च को मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद एक टीम गठित कर तफ्तीश शुरू की गई. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के अनुसंधान के क्रम में छीना गया मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक मो अभियुक्त आकाश महतो के गम्हरिया के बलरामपुर के डूंगरीकाली टोला के किराए के मकान से बरामद किया गया जो चोरी का निकला. उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों राहुल महतो और लखन महतो को गिरफ्तार किया गया. तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया, कि राहुल महतो का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, और वह जेल जा चुका है.


