सरायकेला: एफसीआई गोदाम के अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा की शिकायत पर एफसीआई मंडल कार्यालय रांची के महाप्रबंधक ने एक 4 सदस्यीय टीम गठित कर 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब किया है.
जांच टीम में भारतीय खाद्य निगम रांची मंडल के प्रबंधक मनोज कुमार, शिव शंकर प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार, और पवन कच्छप शामिल हैं. सोमवार को टीम ने सरायकेला के गम्हरिया और दुगनी एफसीआई गोदाम में दबिश दी. हालांकि जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखा. ना तो फोन उठाया, ना ही स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई.
जांच टीम के अधिकारी कार्रवाई के दौरान गोपनीयता बरतते नजर आए. सूत्र बताते हैं कि मामले को जांच अधिकारी रफा- दफा करने की जुगत में हैं.
बता दें कि शैलेश कुमार सिन्हा ने बीते 3 मार्च को ही भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय रांची में एक लिखित शिकायत दर्ज की है जिसमें FCI के TA द्वारा माँ दिउरी राईस मिल के नाम से जाली गलत ऐक्सेप्टेश नोट (acceptance note) बनाकर खरीफ विपणन मौसम 2020- 21 के पक्ष में SWC सरायकेला के नाम से 30 (तीस) लॉट FCI, CMR. A note काटा गया है. SWC सरायकेला के Rice monthly receipt statement विवरण के अनुसार माह फरवरी 2022 में शून्य दिखाया गया है, तथा A note भारतीय खाद्य निगम, डालटेनगंज को भेजा है. और PO SWC सरायकेला द्वारा KMS 2020- 21 का फाइनल फिगर. 42 लॉट 24360 बैग 12130312 क्विंटल दिखाया गया है. साथ ही, टीम को A note के जांच का भी जिम्मा सौंपा गया है.