आदित्यपुर: आदिवासी समाज के प्रमुख त्यौहारों में से एक मागे पर्व के दूसरे दिन समाज के लोग मांदर की धुन पर थिकरकते नजर आए. हो समाज में इस पर्व की विशेष अहमियत है. रविवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर एफ रोड एनजीएस क्लब और आदिवासी कल्याण समिति की ओर से मागे पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत की.
इससे पूर्व दोनों जगहों पर मंत्री चम्पई सोरेन का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया. जहां लोगों ने पारंपरिक नृत्य के जरिए मागे पर्व का लुफ्त उठाया.
वहीं मंत्री चंपई सोरेन ने मागे पर्व को आदिवासी समाज का प्रमुख त्यौहार बताया. उन्होंने राज्य के लोगों को मागे पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा आदिवासी समाज प्रकृति के पुजारी होते हैं. मागे पर्व प्रकृति में हो रहे बदलाव का संकेत देते हैं, और समाज के लोग इस बदलाव का पूरी शिद्दत के साथ लुफ्त उठाते हैं.
चंपई सोरेन (मंत्री झारखंड सरकार)