जमशेदपुर: रविवार को जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जादूगोड़ा- सुंदरनगर मुख्य मार्ग स्थित कदमडीह RAF फैमिली क्वार्टर के पास जादूगोड़ा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार संख्या JH05CT- 1059 ने बाइक संख्या JH05Z- 3143 सवार दंपत्ति को धक्का मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
विज्ञापन
वहीं मौके से गुजर रहे CISF के जवानों ने अपनी गाड़ी में गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को सदर पहुंचाया.
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनुज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया.
वहीं कार से शराब की बोतले भी पाई गई है. समाचार लिखे जाने तक खासमहल सदर अस्पताल में दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
विज्ञापन