कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत हाँड़ीभांग गांव में रविवार को ग्रामीणों ने एक बैठक कर क्षेत्र में लगने वाले मोबाइल टावर को लेकर कड़ी आपत्ति जताई. ग्रामीणों ने बताया, कि गांव के एक ग्रामीण के छत पर मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है,
इससे निकलने वाली तरंगों से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, साथ ही पशु बीमार होंगे और फसलों को नुकसान होगा. इसके अलावा भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा, कि इस उक्त टावर को किसी शर्त पर गांव में स्थापित होने नहीं दिया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान फूलचंद महतो ने की. उन्होंने बताया, कि यह गांव पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अधीन आता है. टॉवर लगाने वाली कंपनी ने बगैर ग्राम सभा की सहमति लिए अधिकारियों को सूचना देकर टॉवर लगाने का काम शुरू कर दिया. ग्राम सभा ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. बैठक में आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा समिति के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी,
रंजन महतो, कमलेश महतो, शंकर महतो, संतोष महतो, तारापद महतो, लखन दास, जयदेव केवर्तो, कृष्णा महतो, सत्यनारायण दास, रोहिण टुडू, सुक मार्डी, सुभाश लोहार, वीरेन दास, मंजिता महतो, मोनिका महतो, सुलेखा महतो, गंगा कैबर्तो, सुशीला देवी, सुनीता दास आदि मौजूद रहे.